कोलकाता। प्रख्यात बांग्ला गायक व संगीतकार कबीर सुमन ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बंगाल की स्थिति से ‘अनभिज्ञ’ करार देते हुए दावा किया कि पार्टी बंगाल की राजनीति से गायब हो जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा को बंगाल और यहां के लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
तृणमूल कांग्रेस की ओर से आयोजित शहीद दिवस रैली में कहा…
कबीर ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की ओर से आयोजित शहीद दिवस रैली में कहा, बंगाल में एक पार्टी है भाजपा। वे बंगाल के बारे में कुछ नहीं जानते हैं। वे यहां से खत्म हो जाएंगे। कबीर ने यहां विशाल रैली को संबोधित करते हुए कहा, “वे सोचते हैं कि वे यहां हिंदुओं को समझते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है।
भाजपा लोगों की नाराजगी और नफरत के लायक भी नहीं है
कबीर ने यह भी कहा कि भाजपा लोगों की नाराजगी और नफरत के लायक भी नहीं है। उन्होंने कहा, उनसे नाराज मत हो, वे इसके योग्य नहीं हैं। अगर वे किसी तरह की परेशानी पैदा करने की कोशिश करते हैं तो उन्हें बस रोक दें। वे भाग जाएंगे।