28 C
Lucknow
Wednesday, January 22, 2025

​इस रक्षा बंधन में भाई नेअपने  बहन की ऱक्षा के लिए  एक अनोखा गिफ्ट दिया !

 

सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।बहनों की रक्षा लेने के संकल्प के इस पर्व पर आपने अब तक रक्षा बंधन की राखी बंधवाने के बाद में नेंग के तौर पर मिठाई, पैसा, गिफ़्ट देते सुना होगा लेकिन सीतापुर के एक भाई ने आज अपनी बहन को हेलमेट भेंट कर यातायात नियमों का पालन करने और साथ ही उसकी सुरक्षा का भी नमूना पेश किया।
सीतापुर के महोली के मास्टर कालोनी निवासी पेशे से इंजीनियर व समाज सेवी प्रज्ञाकान्त मिश्र ने अपनी बहन अंजली मिश्रा को रक्षा बंधन पर हैलमेट देकर के एक अनूठी पहल पेश की। प्रज्ञाकान्त बताते है कि सरकार का ही सिर्फ दायित्व नहीं बनता है कि हेलमेट पहनना हम सब का फर्ज है कि हैलमेट पहनकर के वाहन चलाये और यातायात नियमों का पालन करे। हेलमेट पहने से हमारे शरीर को ही लाभ है,अधिकतर लोगों को सड़क हादसे में हेड में चोट लगती है, जिसके चलते रोज सैकड़ो लोगो की मौत हो जाती है। आज रक्षा बंधन के पर्व पर हम संकल्पित होते है कि हमारी प्यारी बहन की सुरक्षा के लिए हैलमेट बहुत जरुरी है और हम इसको हेल्मेट गिफ्ट कर लोगो में जागरूकता फैलाना चाहता हैं। जिससे हेलमेट पहन कर ही बाइक चलाये।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें