लंबे समय से अतिथि शिक्षक अपनी मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है, लेकिन अभी तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो पाई हैं, जिसपर अब उन्होंने भाजपा को वोट न देने का मन बना लिया है और इसके लिए उन्होंने शपथ भी ली है।
अतिथि शिक्षक संघ की बैठक रविवार की दोपहर श्री कटरा स्वामी मंदिर परिसर में आयोजित की गई। जिसमें मुख्यअतिथि जिलाध्यक्ष गौरीशंकर पांडे और अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष देवेन्द्र पटेल ने की। बैठक में आगामी कार्ययोजना तैयार की गई, जिसमें ब्लॉक के सभी अतिथि शिक्षक प्रदेशव्यापी हड़ताल के आह्वान पर हड़ताल पर रहेंगे, सभी को शपथ दिलाईगई कि कोई भी अतिथि शिक्षक, परिवार के सदस्य भाजपा को वोट नहीं देंगे। च्वाइस फिलिंग योजना का विरोध करते हुए पूर्वमें कार्यरत अतिथि शिक्षकों को रखने, एक दिवसीय जिला स्तरीय आंदोलन में शामिल होने पर चर्चा हुई। मुंगावली में अतिथि शिक्षक जनविरोधी नीतियों के खिलाफसत्ता परिवर्तन रैली निकालेंगे। इस अवसर पर विजय गोस्वामी, वीरेन्द्र सिंह, ज्वाला प्रकाश, प्रवीण विदुआ, रविन्द्र सिंह, प्रीतम सिंह, नरेश तिवारी, अरुण श्रीवास्तव, प्रेम श्रीवास आदि उपस्थित थे।
भोपाल में कर चुके हैं आंदोलन
अतिथि शिक्षकों द्वारा भोपाल में भी मांगों को लेकर ब्लॉक से लेकर राजधानी तक में प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला है। अब फिर अतिथि शिक्षकों द्वारा प्रदेशव्यापी हड़ताल करने की तैयारी में हैं। साथ ही बोर्ड परीक्षाओं में ड्यूटी न करने भी निर्णय लिया जा रहा है। इसके लिए सभी अतिथि शिक्षकों को एकजुट किया जा रहा है।
विधानसभा के बाहर देगी समिति धरना
बीना. गायत्री शक्ति पीठ पर रविवार को बीना जिला बनाओ समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 26 फरवरी को विधानसभा सत्र के पहले दिन बीना को जिला बनाने की मांग को लेकर विधानसभा के बाहर एक दिवसीय धरना दिया जाएगा। इसके बाद निर्णय लिया गया कि बीना में 58 दिन चली क्रमिक भूख हडताल जो स्थगित हुई थी वह फिर से आगामी समय में फिर शुरू की जाएगी। बैठक में समिति सदस्य खुर्रम कुरैशी, नरेश बौद्ध, उदयभान कुशवाहा, दिग्वेन्द्र शर्मा, अभय राजपूत, डॉ. प्रेम श्रीवास्तव, कुंदनसिंह राजपूत, अजयसिंह चंदेल, संतोष कुर्मी, लक्ष्मण प्रसाद यादव, रामसिंह आदि उपस्थित थे।