28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

​ईद पर सलमान से टक्कर तो होकर रहेगी… पीछे हटने का सवाल ही नहीं

बॉलीवुड निर्माता अपनी फिल्म की पब्लिसिटी के लिए क्या कुछ नहीं कर गुजरते। कुछ तो विवाद ही इसलिए पैदा करते हैं ताकि बैठे बिठाए करोड़ों रुपये की पब्लिसिटी मुफ्त में हो जाए।
एक और आसान तरीका है कि किसी बड़ी फिल्म से टक्कर लेने की घोषणा कर दो। खूब प्रचार होता है। बाद में अपनी फिल्म हटा लो। इसलिए जब ‘फन्ने खां’ के निर्माता ने सलमान खान की ‘रेस 3’ के सामने ईद 2018 पर अपनी फिल्म रिलीज करने की बात की तो यही लगा कि प्रचार पाने के लिए यह हथकंडा अपनाया जा रहा है।
फन्ने खां में ऐश्वर्या राय भी हैं और इससे ऐश्वर्या-सलमान की टक्कर को लेकर खूब हंगामा होगा और ‘फन्ने खां’ का नाम सबकी जुबां पर आ जाएगा।
सलमान की फिल्म से टकराना, वो भी ईद पर, अनिल कपूर-राजकुमार राव-ऐश्वर्या राय जैसे सितारों के साथ, जो नि:संदेह अच्छे कलाकार हैं, लेकिन स्टारडम के मामले में सलमान के आगे कहीं नहीं टिकते। इसलिए बॉलीवुड में चर्चा चल पड़ी कि यह प्रचार लूटने का सस्ता तरीका है।

बात जब फन्ने खां के निर्माताओं तक पहुंची तो उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि उनकी फिल्म तो ईद पर ही रिलीज होगी। सलमान की फिल्म से मुकाबला करेगी। सवाल उठता है कि क्या ‘फन्ने खां’ को पर्याप्त सिनेमाघर मिलेंगे? वैसे अभी भी ‘फन्ने खां’ की इस टक्कर वाली बात को गंभीरता से कोई नहीं ले रहा है। कहने वाले कह रहे हैं कि अंतिम समय में ये मुकाबला करने का इरादा छोड़ देंगे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें