28 C
Lucknow
Wednesday, December 4, 2024

​ईवीएम के मुद्दे पर बसपा और कांग्रेस के नहीं आने से सपा की मुहिम को लगा बड़ा झटका

मेराज अख़्तर-NOI।

 समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव द्वारा ईवीएम के मुद्दे पर शनिवार को बुलाई गई मीटिंग से बसपा व कांग्रेस ने किनारा कर लिया। अलबत्ता इसमें बसपा छोड़ चुके नसीमुद्दीन सिद्दीकी आदि जरूर शामिल हुये। 

माना जा रहा है कि प्रमुख विपक्षी दल बसपा और कांग्रेस के इस मीटिंग में शामिल नहीं होने से सपा की मुहिम को झटका लगा है। यह मीटिंग जनेश्वर मिश्रा ट्रस्ट में हुई। इसमें राष्ट्रीय जनता दल के अशोक सिंह, शरद यादव गुट के सुरेश निरंजन भैया, अपना दल कृष्णा पटेल गुट की पल्लवी पटेल, आम आदमी पार्टी के गौरव माहेश्वरी, राष्ट्रीय लोकदल व एनसीपी के रमेश के अलावा अन्य छोटे दल मीटिंग में जरूर मौजूद रहे। इसमें सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल आदि भी मौजूद रहे। 

 इस मीटिंग में ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाये गए और चुनाव आयोग से मांग की गई कि बैलेट पेपर से आगे के चुनाव कराये जायें। वहीं कांग्रेस के बाबत स्थित स्पष्ट करते हुए राजद के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से सहमति पत्र आया है। अगले हफ्ते एक और बैठक होगी, जिसमें इस मुद्दे पर आंदोलन की रणनीति बनेगी। उन्होंने कहा कि ईवीएम को लेकर जनता में संदेह है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें