बहराइच(अब्दुल अजीज):NOI। जिलाधिकारी अजय दीप सिंह के निर्देश पर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ई- गवर्नेंस कार्यालय में सीएससी, ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड एवं एनआईसी के संयुक्त प्रयास से आधार मेले का आयोजन किया गया।
आधार मेले में आम नागरिकों के आधार पंजीकरण, संशोधन, आधार ई-केवाईसी प्रिंट, पांच वर्ष आयु तक के बच्चों का आधार पंजीकरण का कार्य किया गया। इसमें जनपद के चिन्हित सीएससी आधार संचालक अपनी-अपनी आधार मशीनों के साथ उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला सूचना-विज्ञान केन्द्र के तकनिकी निदेशक सैयद अंसार हैदर रिजवी, सीएससी के जिला प्रबंधक प्रमोद यादव एवं निशांत सिंह, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सुमित तिवारी, सीएससी संचालक व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।