बहराइच(अब्दुल अजीज):NOI। पशुओं का आॅनलाईन ट्रीटमेन्ट करने के उद्देश्य से संतपथिक गोशाला में उप मुख्य पशु चिकित्साधिरी डा. एस के रावत ने श्री कृष्ण के मूर्ति पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर ई-पशु चिकित्सा प्रणाली का शुभारम्भ किया गया।
मुख्य अतिथि डा. रावत ने बताया कि पशुओं के ईलाज के लिए सीएससी डिजिटल सेवा केन्द्र का सरहानी कदम ई-पशु चिकित्सा प्रणाली है। उन्होंने बताया कि ई-पशु चिकित्सा प्रणाली के माध्यम से ग्रामीण नागरीक अपने पास के सीएसीसी डिजिटल सेवा केन्द्र से पंजीकरण कराकर के आनलाईन योग्य एवं कुशल पशुचिकित्सक से अपने पशुओं के बीमारी के ईलाज एवं रख-रखाव हेतु मार्ग दर्शन प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम के दौरान संतपथिक गोशाला के ईंचार्ज ध्रव सिंह ने वीडियों कान्फ्रेन्सिंग के जरिये आनलाइन डाक्टर से बातकर पशुआंे की बीमारियों के ईलाज के सम्बन्ध में सलाह ली और डाक्टर से पशुओं के बीमारी के समय दिये जाने वाले दवाओं के सम्बन्ध में मार्ग दर्शन प्राप्त किया। कार्यक्रम में दूर दराज से आये पशुपालकों ने भी अपने पशुओं के बीमारी के सम्बन्ध में आनलाईन डाक्टर से बातकर सुविधा का लाभ लिया।
सीएससी के जिला प्रबन्धक निशांत सिंह ने पशुपालकों से अपील किया कि अपने नजदीकी सीएससी डिजिटल सेवा केन्द्र पर जाकर मात्र 50 रूपये पंजीकरण शुल्क अदा कर योग्य पशुचिकित्सक से पशु चिकित्सा का आनलाईन लाभ ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि ईलाज के साथ-साथ हम अपने दुधारू पशुओं के रख-रखाव एवं दुध के बढाने की तकनीकी के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। श्री सिंह ने आहवान किया कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को चिकित्सकों के अभाव में भटकने की आवश्यकता नहीं है अब आप डिजिटल सेवा केन्द्र जाइये और डिजिटल क्लिनिक में अपने पशुओ का बेहतर ईलाज कराईये।
इस अवसर पर पशु चिकित्साधिकारी अनुरूद्ध सिंह, डिस्ट्रिक्ट को-आर्डिनेटर जुनैद, सीएससी संचालक अशोक कुमार वर्मा, दीलिप कुमार पाण्डेय, जिअउल अहमद, शेखर सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।