मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में आज शाम करीब पौने छह बजे बड़ा रेल हादसा हो गया। पुरी से हरिद्वार जाने वाली कलिंगा-उत्कल एक्सप्रेस खतौली रेलवे स्टेशन से आगे पलट गई। रेल के करीब बारह डिब्बे पटरी से उतर गए। दो डिब्बे एक दूसरे के ऊपर चढ़ गए।
रेलवे सूत्रों के मुताबिक इंजन के बाद तीसरा डिब्बे डिरेल हुआ और उसके बाद आठ डिब्बे और पटरी से उतर गए। कई डिब्बे एक दूसरे के ऊपर चढ़ गए और एक डिब्बा पटरी के पास बने मकान में जा घुसा। हादसे में छह लोगों की मौत की सूचना है। करीब 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। डिब्बों में यात्री फंसे हुए हैं। मौके पर आसपास के थानों का पुलिस फोर्स व रेलवे पुलिस यात्रियों को डिब्बे से निकालने की कड़ी मशक्कत कर रही है।
मौके पर कोहराम मचा हुआ है। मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल की इमरजेंसी खाली करा ली गई। वहां भी चीख-पुकार मची हुई है। ट्रेन को करीब नौ बजे हरिद्वार पहुंचना था। हादसे से दिल्ली-देहरादून रेल मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया है। हादसे के कारणों का फिलहाल पता नहीं हो पाया है। मुजफ्फरनगर और मेरठ से भी रेलवे की टीमें राहत कार्य के लिए निकल चुकी हैं। हादसे के बाद दिल्ली-देहरादून मार्ग पर ट्रेनें जहां तहां खड़ी हो गई है। सहारनपुर की तरफ से आ रही गाडिय़ों को रोक दिया है।
घायलों को मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल में लाया जा रहा है। एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंचने की सूचना है। यूपी एटीएस की टीम भी मौके लिए रवाना हो गई है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट कर बताया कि मेडिकल वैन मौके के लिए रवाना हो गई हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।