28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

​उत्तरप्रदेश में योगी सरकार फेल, काम नहीं कर पा रही : मुलायम

भिंड। सपा नेता और उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने उत्तरप्रदेश की वर्तमान योगी आदित्यनाथ सरकार को फेल करार दिया। मुलायम सिंह ने कहा कि योगी सरकार में विकास के कोई काम नहीं हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सपा की सरकार ने शपथ लेने के आधे घंटे के बाद ही काम करना शुरू कर दिया था। हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि काम करने के बाद भी जनता ने हरा दिया। श्री यादव बुधवार को भिंड में श्रीगोविंद यादव, चतुरी यादव के यहां शादी समारोह में आए थे।

सबको पता है राष्ट्रपति के लिए किसके पास कितने वोट

राष्ट्रपति पद के लिए राजग की ओर से प्रत्याशी घोषित बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद के नाम पर मुलायम सिंह यादव ने कहा कि सबको मालूम है कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट कितने किसके पास हैं। इसलिए जिसको राष्ट्रपति बनना है बन जाएगा। उनका इशारा राजग उम्मीदवार रामनाथ कोविंद की ओर था।

किसान आंदोलन पर मुलायम सिंह यादव ने कहा कि सपा सरकार के समय तो किसानों ने आंदोलन नहीं किया। उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने किसानों को कई तरह की सुविधाएं दी। किसानों के कर्ज भी माफ किए थे। इस दौरान सपा मध्यप्रदेश अध्यक्ष गौरी यादव, जिलाध्यक्ष विजयवीर सिंह यादव, नीरज यादव सहित अन्य सपा नेता मौजूद रहे।

मुलायम बोले- हटा देंगे प्रदेशाध्यक्ष
मध्यप्रदेश में समाजवादी पार्टी से मान्यता प्राप्त दल का दर्जा छिनने पर मुलायम सिंह यादव के चेहरे पर नाराजगी दिखी। मीडियाकर्मियों ने जब इस बात पर सपा प्रदेशाध्यक्ष गौरी यादव से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि 2018 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी पुराने और नए लोगों के साथ पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी और मान्यता प्राप्त दल का दर्जा प्राप्त करेगी।

इस बातचीत के दौरान ही मुलायम सिंह यादव ने हंसते हुए बगल में बैठे गौरी यादव को अपने पोस से हटाया और मीडियाकर्मियों से कहा कि इन्हें (प्रदेशाध्यक्ष गौरी यादव) हटा देंगे। हालांकि यह कहते हुए भी मुलायम सिंह यादव मुस्करा रहे थे, लेकिन सपा में गौरी यादव के प्रतिद्वंदी माने जाने वाले नेताओं के लिए यह खबर सुकूनभरी है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें