सीतापुर,अनूप पाण्डेय:NOI। उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था में सुधार के लिए योगी सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। योगी सरकार ने यूपी के 200 आईएएस और आईपीएस अफसरों की सूची तैयार की है। कहा जा रहा है कि ईमानदारी से काम करने वाले अफसरों की प्रमुख जगहों पर तैनाती की जाएगी। यही नहीं दस साल से अहम पदों पर जमे अफसर भी बदले जाएंगे। मतलब ये कि आने वाले दिनों में यूपी में बड़े स्तर पर तबादले होंगें। प्रदेश में अफसरों की तीन लिस्ट तैयार की गई है. पहली लिस्ट में ईमानदार-कर्मठ अफसरों को रखा गया है. दूसरी लिस्ट में उन अफसरों के नाम हैं जो लंबे समय से एक ही पद पर तैनात हैं और तीसरी लिस्ट में वह अफसर शामिल हैं जिनपर भ्रष्टाचार के आरोप हैं या जो अपना काम सही ढंग से नहीं कर रहे हैं। इन लिस्ट को तैयार करके सीएम योगी आने वाले दिनों में बड़े फेरबदल कर सकते हैं. लिस्ट तैयार होने के बाद जिलों के डीएम, एसएसपी में बदले जा सकते हैं. इसके मद्देनज़र आज रात लखनऊ में रात एक अहम बैठक होगी. इसमें सीएम योगी पार्टी के संगठन महामंत्री सुनील बंसल के बीच बातचीत होगी जिसके बाद फाइनल सूची तैयार की जाएगी. फैसले के बाद डीजीपी, होम सेक्रेटरी, चीफ सेक्रेटरी तक के तबादले हो सकते हैं।