सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
सदरपुर उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मी संघ की बैठक की गई जिसके अध्यक्ष पद के प्रत्यासी अनिल कुमार वर्मा ,मंत्री पद के प्रत्यासी आलोक कुमार ,
कोसाधक्ष सुभाष चंद्र रावत के समर्थक ने आज दिनांक 7/12/17 को समय 4 बजे गोल्डन धर्म कांटा जाफरपुर कलां सदरपुर में सभी अध्यक्ष , मन्त्र , कोसाधक्ष , आदि प्रत्यासी ने अपने को जिताने को जितने को सफाई कर्मियों से अपील की है जिसकी ओटिंग काल महमूदाबाद ब्लाक में होगी बैठक में राम मिलान , अनवर अहमद, निर्मल, मो0 शरीफ , शफीक, चंद्रशेखर , इकलाख , आदि लोक सामिल थे।