बताया जा रहा है कि भारतीय निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश में 207-सिकंदरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उप-निर्वाचन में किसी भी प्रकार के एक्जिट पोल का संचालन तथा प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा इसके प्रकाशन या प्रचार अथवा किसी भी अन्य तरीके से प्रसारण पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए हैं। उप्र के उपमुख्य निर्वाचन अधिकारी रत्नेश सिंह ने सोमवार को बताया, ”उप निर्वाचन से संबंधित मतदान क्षेत्र में मतदान की समाप्ति के लिए नियत समय के साथ समाप्त होने वाले 48 घंटों की अवधि के दौरान किसी भी प्रकार के ओपिनियन पोल का प्रसारण प्रतिबंधित कर दिया गया है।”इसके आगे उन्होंने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग ने निर्वाचन संबंधी मामले का किसी भी ओपीनियन पोल या अन्य किसी पोल सर्वे के परिणामों का प्रदर्शन किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करने पर प्रतिबंधित लगाया है।