लखनऊ, दीपक ठाकुर। चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उ0प्र0 के तत्वावधान में लखनऊ के इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में ‘18 ‘ब्लड कलेक्शन एवं ट्रांसपोर्टेशन बैन का फ्लेग आॅफ ‘ चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने किया ,इस मौके पर चिकित्सा स्वास्थ्य (राज्यमंत्री) डा0 महेन्द्र सिंह एवं परिवार कल्याण (राज्यमंत्री) स्वाती सिंह भी मौजूद रहे।
बड़े ताने बाने के साथ उद्घाटन तो कर दिया गया तावीरें भी खिंचवा ली गई पर किसी ने ये देखने की जहमत नही उठाई के जिस वैंन को हरी झंडी दी जा रही है उसकी खुद ही हालत पंचर है अब ऐसी हालत में कितनी दूर जा पाएगी और अगर शुरुआत ही ऐसी है तो ये योजना कितने समय तक चल पायेगी।
अक्सर होता भी यही है कि आमजन को सुविधा देने के नाम पर एलान तो कई योजनाओं का कर दिया जाता है पर उनका पुरसाहाल नही लिया जाता जिनके भरोसे ही योजना की सफलता और असफलता टिकी हुई है मंत्री लोग आते हैं अपना काम कर के चलते बनते है फिर कुछ ऐसी ही हालात होती है उनकी योजनाओं की जो अभी आपको इस सजी हुई वैन के पहले पहिये की नज़र आ रही है।