जांच-पड़ताल करती पुलिस
उन्नाव की सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में सफीपुर मार्ग पर रविवार की सुबह सड़क किनारे खंती में 40 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला। युवक की चाकू से गला रेत कर हत्या करने के बाद शव वहां फेंका गया है। युवक सफेद पैंट व शर्ट पहने हुए है, फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पायी।
सफीपुर कोतवाल अरुण कुमार द्विवेदी ने बारीकी से जांच पड़ताल के लिए डॉग स्कवायड व फॉरेंसिक टीम को बुलाया। टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्र कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए हैं। शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मर्च्युरी में रखवा दिया है। आशंका है कि कहीं और हत्या करके शव को लाकर यहां फेंका गया है।