लखनऊ
लोकसभा उपचुनाव में जीत के बाद गुरुवार को एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि फूलपुर में फूल मुरझा गया है, घमंड टूट गया। उम्मीद है कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भाषा जरूर बदलेगी।
अखिलेश यादव
पार्टी दफ्तर में नवनिर्वाचित सांसदों के साथ मुलाकात के बाद प्रेस वार्ता कर रहे थे। योगी सरकार में तैनात अधिकारियों पर अखिलेश ने कहा कि कुछ अधिकारी ऐसे हैं, जिन पर पहले हमने भरोसा किया था। योगी जी भी उन पर भरोसा करने लगे हैं। वो उनके कान में बहुत कुछ बोलते हैं। यह चुनाव योगी जी उन्हीं अधिकारियों की वजह से हारे।
कांग्रेस से हमारे संबंध अच्छे
अखिलेश ने राहुल गांधी के साथ दोस्ती आगे लेकर चलने का संदेश भी दिया। कहा कि वो (राहुल) भी युवा हैं और मैं भी। दोनों को मिलकर देश की समस्याएं निपटानी हैं। जीवन में वहीं आगे बढ़ता है, जो पुरानी बातों को भूल जाता है।
समाजवादी
हमेशा सबको साथ लेकर आगे बढ़ते हैं। सबके प्रति समाजवादियों का व्यवहार अच्छा होता है। यही वजह है कि समाजवादियों के संबंध सबसे अच्छे हैं। दिल्ली में कांग्रेस के नेतृत्व में कोई बैठक हो सकती है, इस बारे में पूछने पर अखिलेश ने कहा कि हम दिल्ली जाने पर कम भरोसा करते हैं। हम साइकिल चलाते हैं और गांव जाना चाहते हैं।
बैलट पर फिर जताया भरोसा
जब अखिलेश से 2019 के लोकसभा चुनाव में
मायावती
से गठबंधन के बारे में पूछा गया तो कहा कि अभी कुछ तय नहीं है। भविष्य के बारे में अभी से कुछ नहीं कहा जा सकता। वहीं, जीत के बाद भी अखिलेश बैलट से चुनाव चाहते हैं। एसपी अध्यक्ष ने कहा कि अगर बैलट से चुनाव होता, तो एसपी और भी भारी अंतर से जीतती।
अमर सिंह हमारे अंकल
एसपी-बीएसपी गठबंधन पर अमर सिंह द्वारा दिए गए बयान के बारे में कहा कि अमर सिंह हमारे अंकल हैं और अंकल के बारे में भतीजा जानता है। भतीजे के बारे में अंकल जानते हैं।