28 C
Lucknow
Saturday, December 7, 2024

​उपचुनाव में हार से गुस्साए बीजेपी नेता ने की आत्मदाह की कोशिश, समर्थकों ने पुलिस पर की पत्थरबाजी

उत्तर प्रदेश: संभल के पवासा ब्लॉक प्रमुख के उपचुनाव के रिजल्ट सामने आते ही भाजपा नेताओं द्वारा जमकर हंगामा किया गया।

इस उपचुनाव में हारे हुए बीजेपी प्रत्याशी, पूर्व पवासा प्रमुख और बीजेपी विधानसभा प्रत्याशी बिलारी सुशील ठाकुर ने अपनी हार का जिम्मा पुलिस और प्रशासन पर डालते हुए उनपर पक्षपात करने का आरोप लगाया।

इसके साथ ही उन्होंने खुद पर मिट्टी का तेल उड़ेलकर आत्मदाह करने की कोशिश की। जिसके बाद पुलिस ने उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया। लेकिन जब पुलिस ने सुशील ठाकुर को हिरासत में लेने की कोशिश की तो वहां मौजूद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया।

ये लोग पुलिस पर ही पथराव करने लगे। जिसके चलते पुलिस को लाठीचार्ज करते हुए भीड़ को तितर-बितर कर हालात पर काबू पाना पड़ा। दरअसल पवासा ब्‍लॉक में रविवार को ब्‍लॉक प्रमुख उपचुनाव था।

जिसमें बीजेपी के दो दिग्‍गज नेताओं की साख दांव पर लगी थी। प्रशासन के लिए भी यह चुनाव काफी मुश्किल था। जैसे ही ब्लॉक प्रमुख का रिजल्ट सामने आया तो दोनों पक्षों के समर्थक आमने-सामने आ गए।

इस दौरान भाजपा नेता सुशील ठाकुर ने सबसे ज्यादा हंगामा किया और प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन उनकी एक न चली। खुद पर मिट्टी का तेल उड़ेलकर आत्‍महत्‍या करने के प्रयास में उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया गया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें