सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रामपुर मथुरा क्षेत्र के बाढ़ कटान पीड़ितों को वितरित किया गया राशन उपजिलाधिकारी महमूदाबाद अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बाढ़ की समस्या को देखते हुए बाढ़ पीड़ितों को खाद्यान्न का वितरण चालू करवा दिया । ग्राम पंचायत अंग रौ रा मजरा पंडित पुरवा के लोगों को नायब तहसीलदार बालेंदु भूषण वर्मा ने रामपुर मथुरा विकासखंड के अंतर्गत शिविर में लेखपाल सुशील कुमार गौड़ , महेंद्र कुमार त्रिपाठी , शिवकुमार शर्मा , सुरेश भारती , अखिलेश वर्मा ,की टीम बनाकर बाढ़ पीड़ितों की हरसंभव मदद के लिए सचेत किया व पंडित पुरवा के लोगों को खाद्यान्न वितरण करवाया जिसमें चावल 30 किलो ग्राम , दाल 2 किलो , आलू 10 किलो , नमक 1 किलो , माचिस व मोमबत्ती का वितरण किया ।