28 C
Lucknow
Tuesday, September 17, 2024

​उप्र में भी किसानों ने दी चेतावनी


लखनऊ । राष्ट्रीय किसान मंच ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को आगाह करते हुए कहा कि अगर वह किसानों की कर्जमाफी तथा अन्य मसलों का तेजी से समाधान नहीं करती है तो इस सूबे में भी जल्द ही मंदसौर जैसे हालात पैदा हो सकते हैं। राष्ट्रीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर दीक्षित ने कहा, ‘‘अगर उत्तर प्रदेश सरकार किसानों की समस्याओं और दुर्दशा को समाप्त करने के प्रति वाकई गम्भीर है, तो उसे इस दिशा में तेजी से कदम बढ़ाने होंगे।’दीक्षित ने कहा, ‘‘कर्जमाफी से किसानों की किसी समस्या का हल नहीं होगा। किसानों के सामने मुख्य मुद्दा न्यूनतम समर्थन मूल्य का है। बड़ी संख्या में किसानों को यह समर्थन मूल्य नहीं मिल पाता है। इससे वे गरीबी के कुचक्र से घिर जाते हैं और उन्हें इससे बाहर निकलने में कई साल गुजर जाते हैं।’

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें