सीतापुर-अनूप पाण्डेय,त्रिभुवन वर्मा:NOIउत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर रामपुर मथुरा बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए उप जिलाधिकारी महमूदाबाद व तहसीलदार ने डाला डेरा ।
बैराजो से छोड़े गए लाखों क्यूसेक पानी से घाघरा में कई दिनों से उफान चल रहा है जिससे उपजिला अधिकारी महमूदाबाद अतुल कुमार श्री वास्तव व तहसीलदार कृष्ण कुमार व नायब तहसील दार बालेँदु भूषण वर्मा ने रामपुरमथुरा विकासखंड प्रांगण में बाढ़ चौकी स्थापित कर बाढ़ प्रभावित गांवो को नाव से जाकर बाढ़ पीड़ितों का जायजा ले रहे हैं । व बाढ़ में फंसे लोगों को बांध पर पहुंचाकर शरण दे रहे हैं । बाढ़ प्रभावित लोगों को तिरपाल , बिस्कुट , पूडी पैकेट का वितरण किया जा रहा है ।
रामपुर मथुरा क्षेत्र के घाघरा नदी व बंधे के बीच बसे सभी गांव जलमग्न हो गए हैं घरों में पानी भर गया है जिस से जनजीवन अस्त व्यस्त हैं लोग घाघरा नदी के किनारे बने बांध पर जीवन यापन करने को मजबूर हैं वही क्षेत्र के हजारों बीघे फसल डूब गई है प्रभावित गांव शंकर पुरवा ,अखरी पूरी तरह जलमग्न हो गया है वही अंग रौ रा गांव पहले से ही घाघरा नदी में समा चुका है वहां के लोग सड़क के किनारे जीवन यापन करने को मजबूर थे फिर भी घाघरा नदी का जलस्तर सड़क के ऊपर भी आ जाने से लोगों के घरों के अंदर पानी भर गया है जिससे लोग वहां से भी रोड पर से भी पलायन करके बांध पर शरण लिए हुए हैं प्रभावित गांवों में पंडित पुरवा , अन्टौरा ,परम गोंडा , सुकुल पुरवा , भागवत पुरवा , छोटे पुरवा , खुँना पुरवा , लोधन पुरवा , राम रूप पुरवा , सुंदरपुरवा , बच्चू पुरवा , नागेश्वर पुरवा , कनरखी , बंगाली पुरवा , बुद्धि पुरवा , मिश्रन पुरवा , केवड़ा ,बगस्ती आदि गांव बाढ़ की चपेट में है वही लोधन पुरवा मैं 15 घर कटान की कगार पर हैं उप जिलाधिकारी महमूदाबाद ने लेखपाल शिवकुमार शर्मा , सुशील कुमार , रविंद्र कुमार वर्मा , विमलेश कुमार शुक्ला , की टीम बाढ़ प्रभावित लोगों की देखरेख में लगी है
वही नायब तहसीलदार बालेंद्र भूषण वर्मा बाढ़ राहत चौकी विकासखंड रामपुर मथुरा में प्रभावित लोगों को अपनी देखरेख में राशन वितरण करवा रहे हैं जिसमें 30 किलोग्राम चावल , 2 किलो अरहर की दाल ,10 किलो आलू , 1 किलो नमक , मोमबत्ती का पैकेट व माचिस वितरण कर रहे हैं ।
वितरण किए गए ग्राम पंचायतो में कलुआ पुर के 60 ,अखरी 199 , पंडित पुरवा 94 , केवड़ा 56 , लोगों को खाद्यान्न वितरण किया जा चुका है शेष बाकी सभी ग्राम पंचायतों का वितरण जारी है ।