झांसी: यूपी विधानसभा चुनाव में हार के बाद से बौखलाए पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आए दिन कुछ ऐसा बयान देते रहे हैं जो मीडिया की सुर्खियां बनी हैं। लेकिन इस बार तो हद ही ही हो गई। झांसी में शहीदों को लेकर उन्होंने एक विवादास्पद बयान दे दिया।
सपा अध्यक्ष ने बुधवार (10 मई) को सवाल करते हुए कहा, कि आखिर बाकी राज्यों की तरह सीमा पर गुजरात के जवान क्यों नहीं शहीद हो रहे हैं? इस बयान के मीडिया में आते ही अखिलेश की चारों ओर आलोचना होने लगी।
पीएम पर था निशाना
अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा, ‘यूपी, मध्य प्रदेश, दक्षिण भारत सहित देश के हर जगह से जवान शहीद हुए हैं, लेकिन गुजरात का कोई जवान शहीद हुआ हो, तो बताओ?’ दरअसल, अखिलेश यादव का यह बयान पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाने के तौर पर देखा जा रहा है। पीएम मोदी गुजरात से ही हैं। बातों-बातों में वो अक्सर गुजरात और गुजराती के योगदान की चर्चा करते दिखते हैं।
अखिलेश की चहुंओर आलोचना
सपा अध्यक्ष की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब पिछले कई महीने से अशांत जम्मू-कश्मीर में अक्सर आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ होती रहती है। इन मुठभेड़ों में कई भारतीय जवान शहीद भी होते रहे हैं। ऐसे में शहीदों की शहादत पर राजनीतिज्ञों का ऐसा बयान अशोभनीय जान पड़ता है। इसी वजह से अखिलेश की चहुंओर आलोचना हो रही है।