28 C
Lucknow
Friday, February 14, 2025

​उमस भरी गर्मी में बिजली कटौती ने लोगों के दिन-रात का चैन छीना !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अभिषेक,शुक्ला:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के

सिधौली – उमस भरी गर्मी में बिजली कटौती ने लोगों के दिन-रात का चैन छीन लिया है। उपभोक्ताओं पर रात की कटौती भारी पड़ रही है, वह विभाग व सरकार को कोस रहे हैं। सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली की समुचित आपूर्ति की बात कही गई, लेकिन सिधौली क्षेत्र में कई दिनो से आपातकाल रोस्टिंग से 10 से 12 घंटे ही मिल रही हैं। इधर रात में बिजली आपातकालीन रोस्टिंग के कारण 12 बजे आती है. रात की बिजली कटौती सब पर भारी पड़ रही है। रात में कब बिजली कट जाए, किसी को भी पता नहीं है. स्थानीय उपकेंद्र के जिम्मेदारों का कहना है कि ऊपर से जैसे आपूर्ति मिल रही है , वैसे हम सप्लाई क्षेत्र को दे रहे हैं । बिजली कटौती में हम लोगों की कोई भूमिका नहीं है। रात में बिजली कटौती होने से लोगों के पसीने छूट रहे हैं। साथ ही बच्चों की नींद पूरी न होने से उन्हें स्कूल जाने में समस्या हो रही है। । रोजाना रात में करीब तीन घंटे बिजली कटने से लोगों का हाल बेहाल हैं।  रजिस्टर में पूरी बिजली कटौती नही लिखी जाती है, तारीख गलत लिखी जाती है. यहां तक अटरिया के JE फोन तक रिसीव करते हैं, अपनी मनमानी से चल रहा है सिधौली विद्युत उपकेन्द्र. यहां पर सरकार के आदेश का कोई असर नहीं दिखता है.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें