हरीश पांडेय
निघासन खीरी:NOI-बीते दिन निघासन के हनुमान गढ़ी में उर्वरक विक्रेता संघ की मीटिंग शिव कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें कई प्रस्ताव पारित किए गए जिसमे से किसान एग्रो निघासन के राकेश बाथम ने प्रस्ताव रक्खा की उर्वरक संघ का गठन किया जाए जिससे विक्रेताओं की समस्याओं का समाधान हो सके इस संबंध में समस्त सदस्यों ने भी सहमति जताई।
उर्वरक विक्रेता रकेहटी हरीश पांडेय ने प्रस्ताव रक्खा की कोई भी विक्रेता उर्वरक ओवर रेट में नही खरीदेगा उर्वरक रेट के अधीन ही खरीद कर किसानों को उचित सुविधा के साथ उचित दर से उर्वरक दिला सकें हरीश पांडेय रकेहटी के भी इस प्रस्ताव पर सभी सदस्यों ने अपनी सहमति जताई।
उर्वरक विक्रेता संघ की बैठक में शिव कुमार वर्मा को संरक्षक नियुक्त किया गया तो वही राकेश बाथम को अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
इस दौरान दिनेश सिंह, रज्जन गुप्ता, सुरजन सिंह, राजकुमार, राजेन्द्र वर्मा, संतोष कुमार, प्रदीप कुमार, अरविंद कुमार, रामसिंह यादव, देवेंद्र कुमार, राजेन्द्र कुमार, विजय तिवारी, चंद्रिका प्रसाद के साथ तमाम उर्वरक विक्रेता संघ के सदस्य मौजूद रहे।