साल 2000 में अभिनेता “ऋतिक रोशन” ने अपने फ़िल्मी डेब्यू किया अपने पिता “राकेश रोशन” के निर्देशन और प्रोडक्शन में बनी “कहो ना प्यार है”. फिल्म बहुत बड़ी हिट और दर्शकों से इसे लाजवाब रेस्पोंस भी मिला. आप जान कर पूरी तरह दंग रह जाएंगे की फिल्म को एक नहीं दो नहीं बल्कि ढ़ेरों अवार्ड्स से भी सम्मानित किया गया. प्रोडक्शन और डायरेक्शन दोनों के लिए “राकेश रोशन” को उनका पहला “फिल्मफेयर अवार्ड” दिया गया और ऋतिक रोशन को न केवल “बेस्ट डेब्यू” बल्कि “बेस्ट अभिनेता” का पुरस्कर भी दिया गया.
आप नहीं जानते होंगे की कुल मिला कर ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की सुपर हिट फिल्म “कहो ना प्यार है” को पूरे 102 अवार्ड्स से सम्मानित किया गया था एक साल में. इसी वजह से फिल्म शामिल हुई “लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स” में सबसे ज़्यादा पुरूस्कार जीतने पर!
राकेश रोशन और ऋतिक रोशन की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर हमेशा ही धमाल मचाया है. इस फिल्म के बाद दोनों ने साथ मिल कर “कोई मिल गया“, “कृष“, “कृष 3“, “काबिल” जैसी सुपर हिट फिल्मों से दर्शकों का दिल हर बार जीता!