हिंदी फिल्मों केे जानेे मानेे अभिनेता, लेखक और पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित टॉम अल्टर का 67 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह लंबे समय से स्किन कैंसर से पीड़ित थे। एक्टिंग करियर की अपनी लंबी पारी में करीब 300 से ज्यादा फिल्में कर चुके टॉम ने मुंबई के अग्निपाड़ा स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली।
67 साल के टॉम स्कवॉमस सेल कार्सिनोमा नाम के एक स्किन कैंसर से पीड़ित थे। अस्पताल में इलाज की प्रक्रिया से गुजर रहे टॉम का परिवार अंतिम समय तक उनकी प्राइवेसी चाहता था।
बता दें कि फिल्मों में आने से पहले टॉम स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट के तौर पर काम करते थे। कहा जाता है कि टॉम ही वो स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं जिन्होंने सचिन तेंदुलकर का पहला इंटरव्यू लिया था। ऑल्टर तीन किताबें लिख चुके हैं। आर्ट और फिल्म इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए साल 2008 में भारत सरकार उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया था।
एक्टिंग और डायरेक्शन के अलावा टॉम ने किताबें भी लिखी हैं। उन्होंने साल 1974 में फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यटूट ऑफ पुणे (एफटीटीआई) से ग्रेजुएशन किया था। इस दौरान उन्हें गोल्ड मैडल मिला था। मशहूर टीवी शो ‘जुनून’ में उनके किरदार केशव कल्सी के लिए जाना जाता है। साल 1990 के देशक में यह शो लगातार पांच साल तक चला था।
इंडियन अमेरिकन एक्टर टॉम अल्टर का जन्म मसूरी में हुआ था। साल 1976 में उन्होंने धर्मेंद्र की फिल्म ‘चरस’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। साल 1977 में ऑल्टर ने नसीरुद्दीन शाह के साथ मिलकर मोल्टे प्रोडक्शन के नाम से एक थियेटर ग्रुप बनाया था। परिंदा, शतरंज के खिलाड़ी और क्रांति जैसी फिल्में उनकी सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में एक है। वह आखिरी बार सरगोशियां फिल्म में नजर आए थे।