बहराइच(अब्दुल अजीज):NOI।सबकी सुरक्षा और सबका विकास का नारा देने वाली भाजपा सरकार में किसी भी तरह से कोई भी नागरिक सुरक्षित नही रह गया है,सपा सरकार को गुण्डों की सरकार कहने वाली भाजपा के दौर हुकूमत में गुंडई जहां सर पर चढ़ गई है वही हर तरह के अपराधों में बेपनाह बढोत्तरी ने शासन और प्रशासन की कार्य शैली पर सवालिया निशान लगा दिया है।
ताजा मामला जनपद के थाना रामगाँव क्षेत्र का सामने आया है जहां बीती रात नेशनल हाई पर रोड किनारे स्थित बेगमपुर में एक अल्पसंख्यक परिवार के घर घुस कर नकाब पोश बदमाशों ने लाखों की सम्पत्ति और नकदी लूट कर रफूचक्कर हो गये हैं जबकि इसी तरह एक दूसरे मामले में थाना बौंडी क्षेत्र के एक गाँव मे बदमाशों ने एक मकान में प्रवेश कर लाखों रुपये मूल्य के जेवरात,नकदी व अन्य सामान लूट ले जाने में कामियाब हुये हैं।बदमाशों द्वारा उठा कर ले जाया गया बक्सा घर से थोड़ी दूरी पर पड़ा पाया गया जिसमें रखा जेवर और नकदी रुपया गायब रहा।घर मालिकानों द्वारा सम्बन्धित थानों में तहरीर दे दी गयी है और पुलिस जाँच में जुट गई है।खबर लिखे जाने तक चोरों का कोई सुराग नही लग पाया था।