28 C
Lucknow
Thursday, October 10, 2024

​एक दिनी थानाध्यक्ष ने भाजपा मंडल अध्यक्ष के साथ अपने कॉलेज के प्रबंधक की गाड़ी का ही चालान !


सीतापुर-अनूप पाण्डेय,त्रिभुवन वर्मा:NOI।
 

उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में

एक दिनी थानाध्यक्ष ने भाजपा मंडल अध्यक्ष के साथ अपने कॉलेज के प्रबंधक की गाड़ी का ही चालान कर दिया तथा मातहतों को निर्देश देते हुए कहा कि रामपुर मथुरा कस्बे के विद्यालयों में अवकाश के समय रोड पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहना चाहिए।पुलिस कप्तान सीतापुर के निर्देशानुसार एक दिन के लिए थाना अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाई गई सोनू सिंह छोटेलाल बालिका इंटर कॉलेज रामपुर मथुरा में कक्षा 12 की छात्रा हैं। थाना अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद थाने केभोजनालय के साथ पूरे परिसर का भ्रमण किया इसके बाद कार्यालय का निरीक्षण करते हुए उक्त निर्देश दिए थानाध्यक्ष सोनू सिंह ने इस बीच थाने के सीयूजी नंबर पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ फरियादियों से भी बात की जनपद के उच्च पुलिस अधिकारियों के आदेश पर एक दिन के लिए नियुक्त थानाध्यक्ष सोनू सिंह ने रामपुर मथुरा में थानगांव तिराहे पर चेकिंग अभियान भी चलाया इस क्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष की हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल पर बिना हेलमेट के पाए जाने पर उनका चालान किया‌।तथा अपने ही कॉलेज के प्रबंधक छोटेलाल मिश्रा को चार पहिया नैनो गाड़ी पर बिना सीट बेल्ट लगाए हुए निकलने पर उनका भी चालान काट दिया और हिदायत दी कि प्रबंधक जी आइंदा से सीट बेल्ट लगा कर ही चलें। थानाध्यक्ष सोनू सिंह से यह पूछने पर कि थाना अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठने पर आपको कैसा लग रहा है तो उन्होंने कहा जैसा हर इंसान को लगना चाहिए यह पूछने पर कि आपका यह कार्यकाल खत्म होने के बाद आपको कैसा महसूस होगा। तो कहा की रियल लाइफ में इसे पाने का प्रयत्न करूंगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें