लखनऊ,न्यूज़ वन इंडिया-दीपक ठाकुर।पाकिस्तान के सैनिक भी वहां के सरकार की तरह डरपोक ही नज़र आती है वो जब भी हमारे जवान को शहीद करती है तो छिप कर वार करती पर जब हमारे सैनिक बदला लेते हैं तो उनके घर मे घुस कर मारते हैं जो अपने आप मे दर्शाने के लिए काफी है कि असली सेना किसके पास है और जवान कौन है।
खैर पाकिस्तान के बड़बोले पन पर हमारी सर्जिकल स्ट्राइक से भी कोई फर्क नही पड़ने वाला है क्योंकि पाक नापाकी की चादर ओढ़ कर घर मे बैठा है सिवाय गीदड़भभकी के उसके पास कुछ भी नही ऐसा हम सभी जानते है।
आए दिन लाईन ऑफ कंट्रोल पर पाकिस्तान सीज़फायर का उलंघन करता नजर आता है जिसका जवाब अब उसको सर्जिकल स्ट्राइक से मिलता है जिसके लिए हम अपनी सेना को सलाम करते है।
चार शहीद जवानों का बदला तो हमारी सेना ने ले लिया मगर देश की सियासत इस पर फिर तू तू मैं मैं पर उतरती नज़र आ रही है एक तरह केंद्र की सरकार इस पर तो अपनी पीठ थपथपाती है पर हमारे जवान क्यों शहीद हो रहे हैं इस बात का जवाब नही दे पाती है पहले कहा करती थी कि एक के बदले सौ लाएंगे पर उसकी नीति से ऐसा कतई नही लगता।भाजपा सरकार ही इसके लिए दोषी नही मानी जानी चाहिए बल्कि काँग्रेस को इस हिमाकत का दोशी मानना चाहिए क्योंकि उसने ही देश पर अधिक राज किया है और उसी की नीतियों की वजह से पाकिस्तान ऐसा मुट्ठी भर का मुल्क हमारे देश के जवानों पर छिप के घात कर रहा है।