लखनऊ, दीपक ठाकुर। अपने बच्चे की तस्वीर लिए ये महिला दर दर इसलिए भटक रही है क्योंकि इसका ये बच्चा गुम हो गया है और जिनसे इसे उम्मीद है बच्चा तलाशने की वो इसकी कोई मदद नही कर रहे इसी तलाश के साथ ये महिला हमसे एक स्टूडियो में मिली जहां इसको इसी फोटो की अन्य कॉपियां करवानी थी जिससे तस्वीर ज़्यादा बाटी जाए और इसका मासूम दोबारा इसकी गोद मे आ जाये।
इस महिला का नाम गुड्डी है जो थाना ठाकुर गंज के कोल्डस्टोरेज में रहती है और फेरी लगा कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करती है।गुड्डी ने हमसे बताया कि रमज़ान के पहले दिन इसका बच्चा फेरी लगाते वक़्त कही गुम हो गया जिसकी इसने पहले तो खुद ही तलाश की फिर बालागंज चौकी और ठकुरगंज थाने में जा कर भी जानकारी दी पर इसका कहना है कि एक महीने से पुलिस ने ना तो इसकी रिपोर्ट दर्ज की है और ना ही बच्चे की कोई तलाश भी की है जबकि एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे में साफ दिख रहा है कि कोई व्यक्ति जो मुह पे कपड़ा बांधे हुए है वो ओटो से उसके बच्चे को कही ले जाता दिखाई पड़ रहा है जो जानकारी पुलिस ने ही उस महिला को दी है पर कारवाई के नाम पर मामला सिफर ही है।
गुड्डी मूलतः जिला बाराबंकी की रहने वाली है जिसके घर मे 3 बच्चे हैं जिनमे सबसे छोटा तकरीबन डेढ़ साल का ये बच्चा गुम है जिससे ये काफी परेशान है और लोगो से पूछ रही है कि कहां कंप्लेन करूं की मेरा बच्चा मुझे मिल जाये उसने बताया कि अब वो एसएसपी महोदय के पास जा कर अपनी आप बीती बताएगी ताकि पुलिस जल्द हरकत में आये और किसी अनहोनी से पहले बच्चा उसकी गोद मे वापस आ जाये जैसा इस तस्वीर में है।