28 C
Lucknow
Monday, December 9, 2024

​एक वारन्टी व पांच लोग शांति भंग में गिरफ्तार !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के

नवनियुक्त पुलिस कप्तान श्री आंनद कुलकर्णी जी के निर्देशानुसार पूरे जिले में अभियान चलाया गया जिसमें जिला बदर व वारंटियों को गिरफ्तार करने के आदेश जारी की गए जिसमे संदना थाना अंतर्गत  टीम अभियान के तहत  उप निरक्षक सियारामचौरासिया व हमराही के धर पकड़ तेज किये हुए है ।
संदना  थाना क्षेत्र में कल रात इसी अभियान के दौरान जिला बदर व  वारंटियों के घरो की तलासी अभियान चलाया गया सुबह करीब पांच बजे एक वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है ।

गिरफ्तार वारंटी पुतान पुत्र पहाड़ी   ग्रामपंचायत एसरौली थाना संदना निवासी है शिवराम पर 2014 में संदना थाने में 1437/14 धारा 25(1-बी)एक्ट के तहत सीतापुर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत है कोर्ट न पहुचने के कारण पुतान का कोर्ट से वारंट कटा था ।

वही दूसरी तरफ शांति भंग करने के आरोप में पांच लोगों को सन्दना पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।
संदना थाना क्षेत्र में शांति भंग करने के आरोप में रामखेलावन, नरेश पुत्र मुन्नीलाल,रामू पुत्र ललतू, मुन्नीलाल पुत्र छोटेलाल निवासी बरगदिया व मुन्नीलाल पुत्र नगे निवासी जोशियनपुरवा पट्टीनेवादा को गिरफ्तार कर धारा 151,107/116 दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत मुकदमा पंजीकृत करने की कार्यवाही की गई ।

इस संबंध में थाना अध्यक्ष सुभाष सिंह से बात की गई तो बताया कि तो बताया कि एक वारंटी व पांच लोगों को शांति भंग के आरोप में  गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें