सीतापुर-अनूप पाण्डेय ,नितेश बाजपेयी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर
थानगांव- बीती रात को थाना इलाके के निवासी एक वृद्ध ने अज्ञात कारणों के चलते कमरे में छल्ले से रस्सी से लटककर फांसी लगा ली।रात को किसी पहर परिजनों को इसकी जानकारी हुई ।परिजनों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मामला थाना थानगांव इलाके का है।कामता पुत्र चन्दी आयु 55 वर्ष निवासी लोधपुरवा थाना थानगांव ने बीती देर रात अज्ञात कारणों के चलते अपने कमरे में छल्ले में रस्सी बाँधकर फाँसी के फन्दे से लटक गई। जिससे उनकी मौत हो गयी।परिजनो ने पुलिस को सूचना दी ।रात को ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।