सीतापुर-अनूप पाण्डेय, नितेश बाजपेयी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
थाना रेउसा स्थानीय थाना कस्बा रेउसा में आज बीती2नवम्बर2017 गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने 3घरों को अपना निशाना बनाते हुये करीब50हजार का नगदी सहित माल पर हाँथ साफ करने में सफल रहे।आये दिन चोरियो का सिलसिला थमने का तो नाम ही नही ले रहा है।ज्ञात हो कि महमूदाबाद रोड पर स्थानीय कस्बा रेउसा बाल्मीकि मुहल्ला निवासी गण मोतीलाल स्व0मजनू, कमलेश स्व0मुन्नालाल,प्रदीप पुत्र स्व0प्रसादी आदि लोगो के घरों में दीवाल के सहारे से प्रवेश कर गुरुवार की रात बेखौप चोरों ने मोतीलाल के घर से कपड़ा,जेवर नगदी600,जरूरी कागजात सहित लगभग15000का माल,प्रदीप के घर से सोने,चांदी,के आभूषण1800की नगदी सहितकुल25000का माल,कमलेश के घर से5000की नगदी, ए टी एम,आधार,आदि लगभग10हजार का पीड़ितों के अनुसार 3नो घरों से करीब50हजार का माल चोर चोरी कर चम्पत हो गये।इसके पूर्ब रात में नई वस्ती निवासी अशोक कुमार शुक्ल के घर से के करीब दोलाख की चोर चोरी कर ले गये।सभी की लिखित सूचना पीड़ितों द्वारा थाने में देदी गई है।पुलिस वारदातों की जांच गहनता से करने में जुटी हुई है।खुलासा अभी तक एक भी का नही कर पाई है।