लखनऊ,दीपक ठाकुर।आज 9 तारीक़ को चुनाव संपन्न होने के बाद जो रुझानों का दौर शुरू हुआ उससे कहीं ना कहीं समाजवादी पार्टी को काफी निराशा हाथ लग रही है कहा जाए तो पार्टी रुझानों को ही नतीजा मान कर अपने बयान भी दे रही है।
समाजवादी पार्टी में अपने काम से कम बातों से ज़्यादा चर्चा में रहने वाले नगर विकास मंत्री आज़म खान ने बयान दिया है कि अगर चुनाव में हार मिली तो इसकी जिम्मेवारी अकेले अखिलेश यादव की नहीं होगी वही दूसरी तरफ लखनऊ मध्य से चुनावी मैदान में उतरे विधायक और मंत्री रविदास मेहरोत्रा ने भी ये मान लिया है कि गठबंधन की वजह से पार्टी हार रही है ।रवि दास मेहरोत्रा ने कांग्रेस पार्टी पर सपा को हराने का दोषी भी ठहरा दिया है।
अब यहाँ देखने वाली बात ये होगी की अगर एग्ज़िट पोल के नतीजे 11 मार्च के नतीजों से मेल खाते हैं तो समाजवादी पार्टी के लिए किसी सदमे से कम नहीं होगा क्योंकि अखिलेश ने जिस तरह अपने दम पर पार्टी के लिए जो फैसले लिए वो उनकी परीक्षा के सामान थे जिसमें फेल होना अखिलेश आसानी से पचा नही पाएंगे।
रुझान ने उत्तराखंड में भाजपा को पूर्ण बहुमत दिया है तो पंजाब में आप और कांग्रेस में सत्ता की लड़ाई बताई है पर यहाँ अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी 11 मार्च दूध का दूध पानी पानी करने को तैयार खड़ा है।क्योंकि हर बार एग्ज़िट पोल सही साबित हो ये कहा नहीं जा सकता।