सीतापुर-अनूप पाण्डेय,त्रिभुवन वर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर
रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र में एचआर फिलिंग स्टेशन चौका नदी के किनारे पुल के पास बना हुआ है जहां पर पेट्रोल पंप मालिक अपनी मनमानी पर उतारु है एक छात्र सुबह अपनी मोटरसाइकिल से कॉलेज जा रहा था उसने अपनी मोटरसाइकिल में ₹70 का पेट्रोल डलवाया उसके पास कुछ फुटकर पैसे थे जिसको पेट्रोल देने वाला फुटकर पैसे लेने से मना किया तो वह छात्र पेट्रोल पंप मालिक के पास गया जहां पर पेट्रोल पंप मालिक का लड़का शैलेंद्र रौतेला बैठा हुआ था जिसने कहा कि हम फुटकर पैसे नहीं लेते हैं ना तो यह मार्केट में चलते हैं लिहाजा हम यह पैसे नहीं लेंगे छात्र के पास उतने ही पैसे थे पैसे ना होने पर छात्र मनीष मिश्रा निवासी रामपुर मथुरा अपने घर वापस आया और रुपए ले जाकर पेट्रोल पंप मालिक को दिए विद्यालय जाने में देरी हो जाने की वजह से वह छात्र निराश होकर अपने घर वापस चला गया जब पेट्रोल पंप मालिक ही सरकार के सिक्कों को लेने से मना कर रहे हैं तो ऐसे में क्षेत्र में रहने वाले छोटे छोटे दुकानदारों वह अशिक्षित जनता कैसे विश्वास जताएगी ! यह गम्भीर विषय है….।