28 C
Lucknow
Saturday, September 21, 2024

​एजाज़ खान का कुछ करो भाई मसीहा बनने की कोशिश में है बन्दा…

लखनऊ,दीपक ठाकुर। मुसलमान के लिए अज़ान बहुत ज़रूरी है ये बात मुसलमानों को कलाकार बता रहा है वो भी ऐसा कलाकार जो कलाकारी से कम अनाप शनाप हरकतों से ज़्यादा जाना जाता है। हम बात कर रहे हैं टीवी कलाकार एजाज़ खान की जिन्हें आजकल सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने की लत लग गई है।अभी कुछ दिन पहले गौ रक्षक द्वारा किये गए अशोभनीय व्यवहार पर उन्होंने प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक को अभद्र भाषा का प्रयोग कर चर्चा बटोरने का काम किया अब फिर एक बार वो चर्चा पाने की चेष्ठा में दिखाई देने लगे हैं।

एजाज़ खान की एक बात तो सही लगी के उन्हें ये जानकारी रहती है कि आजकल कौन सा मुद्दा गर्म चल रहा है जिसपे हथौड़ा मार कर वो चर्चा में आये।अभी सोनू निगम ने अज़ान पर ट्वीट कर के जो बवाल मचाया उसी को अपने अंदाज में या यूं कहें कि अपने रंग में रंग कर एक अजीब ही तरह से एजाज़ खान भी पेश कर गए।

अब जानिए की क्या कहा वीडियो में एजाज़ खान ने तो एजाज़ खान ने इस वीडियो में मिस्लिमों को अज़ान अदा करने की इल्तजा की है जो एक अच्छी बात है मेरे खयाल से हर मुसलमान करता भी है पर उनके कहने में एक अजीब सी बात लग रही थी वो ये के उनका मकसद इसको लेकर कुछ और ही नज़र आ रहा था। एजाज़ खान ने कहा मुसलमानों से ये कहा कि हर बुरे काम करो पर बाद में नमाज़ ज़रूर अदा करो इससे अल्लाह ताला तुम्हें बक्श देगा सभी मुस्लिम एक रहो उनको अपनी ताकत दिखाओ जो तुम्हें डरा रहे हैं अल्लाह एक है मुस्लिम धर्म ही दुनिया मे है बाकी सनातन है हिन्दू कोई धर्म नही होता वगैरा वगैरा कई बातें उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट कर दी हैं।

तो कोई उनसे ये पूछे कि उन्हें कैसे पता कि पाप करने के बाद अज़ान पढ़ने से पाप मिट जाएगा और एक होना अच्छी बात है पर उनको कोई दबा रहा है ये वो कैसे कह सकते हैं दबा रहा होता तो आप इतना वीडियो भेज कर चैन से काम कर रहे होते और तीसरी बात वो ये के आपके जो इरादे हैं वो देश की एकता के लिए मशवरे कम खतरे ज़्यादा लगते है तो आप फिलहाल कलाकार ही रहिये किसी के मसीहा बनने की कोशिश ना करिये आपकी बातों से बगावत झलकती है तो कम बोलिये और जब बोलिये तो सबकी बात बोलिये हिंदुस्तान की शान है हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई इनके भाईचारे में अपनी राय देकर खलल ना डालिये उसके लिए और लोग हैं। जो समय आने पर अपना काम बखूबी कर भी रहे हैं मगर हक़ीक़त ये है कि हिंदुस्तान का हर नागरिक अपने देश के लिए वफादार है आप सार्टिफिकेट ना दीजिये।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें