28 C
Lucknow
Tuesday, September 17, 2024

​एसडीएम को मोबाइल पर मिली गोली मारने की  धमकी, खुद को गृह सचिव बताया- मुकदमा दर्ज 



अम्बेडकरनगर,न्यूज़ वन इंडिया। सदर एसडीएम को गोली मारने की धमकी देने वाले के खिलाफ अकबरपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर मोबाइल सर्विलाएंस के माध्यम से आरोपी की तलाश तेज़ कर दी गई है।

जनपद मुख्यालय पर तैनात उप जिलाअधिकारी नरेंद्र सिंह को कल शाम को उनके सरकारी सीयूजी नम्बर 9454416126 पर मोबाइल नंबर 94544 09621से गोली मारने की धमकी दी गई। धमकी देने वाले ने अपने आपको गृह सचिव बताते हुए एक भूमि के मामले को अपने परिचित के पक्ष में फैसला सुनाने का दबाव बना रहा था। मुख्य बात ये है कि एसडीएम सदर को जिस मोबाइल नंबर से जान से मारने की धमकी दी गई है वह भी सरकारी नंबर है और उसकी लोकेशन लखनऊ प्राप्त हो रही है। एसडीएम अकबरपुर ने मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अकबरपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया है। सूत्रों के अनुसार उक्त मोबाइल धारक द्वारा पूर्व में भी अन्य जिला में एक बड़े पुलिस अधिकारी को धमकी दी गई थी जिसका मुकदमा भी दर्ज है। बहरहाल जनपद पुलिस उक्त मोबाइल धारक तक पहुँचने के लिए मोबाइल सर्विलाएंस टीम का सहारा ले रही है और प्रथम जाँच में धमकी देने वाले मोबाइल की लोकेशन लखनऊ प्राप्त हुआ है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें