सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
पिसावां यातायात माह के चलते कार्यक्रम में शामिल होने आए पुलिस अधीक्षक ने थाने का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान पुराने थाने की विल्डिंग की सफाई व थाने पर कबाड हो रहे वाहनों का निस्तारण के निर्देश दिये पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी यातायात रैली को झंडी दिखा कर रवाना करने के बाद थाने पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने थाने पर पुराने भवन को देख कर जर्जर भवन को गिराने के निर्देश दिये इस अवसर पर उन्होंने कहा कि परिसर मे खडे कबाड हो रहे वाहनो निस्तारण करने के लिये वाहनों के नंबर आरटीओ भेज कर निस्तारण करने के निर्देश दिए इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने अभिलेखो का निरीक्षण किया हवालात कम्प्यूटर कक्ष मालगृह देखा थाना अध्यक्ष जयशंकर सिंह को थाने पर साफ सफाई के लिय निर्देश दे कर और स्वच्छ ता पर जोर देने लिये कहा