शरद मिश्रा”शरद”
निघासन खीरी:NOI-अपनी अच्छी पढ़ाई व अनुशासन के लिए विख्यात निघासन क्षेत्र का एस.जी.एस गायत्री महाविद्यालय रकेहटी में 140 सीटों की संख्या बढ़ाई गई जिससे अब कुल सीटों की संख्या 560 हुई।
ये खबर क्षेत्र में फैलने से छात्र छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
बताते चलें कि निघासन क्षेत्र ही नही बल्कि सम्पूर्ण लखीमपुर खीरी जनपद में किसी परिचय का मोहताज न रहने वाला द्वारिका प्रसाद गायत्री इंटर कालेज की स्थापना सन 1988 में रकेहटी में की गई थी इस स्कूल का शिक्षण कार्य महज 5 बच्चों से शुरू किया गया था।
प्रबंधक विनोद कुमार सिंह की मेहनत से बच्चों को अच्छी शिक्षा दी गई जिससे विद्यालय ऊँचाईयों के शिखर पर बढ़ने लगा।
पहले सन 1989 में कक्षा 5 की मान्यता हुई उसके बाद सन 1992 में यह स्कूल रकेहटी से निघासन स्थापित हो गया तब छात्र छात्राओं की संख्या लगभग 50 रही होगी।
निघासन आने पर इस विद्यालय के व्यवस्थापक यज्ञभूषण सिंह ने अपनी काफी जिम्मेदारी निभाई जिससे धीरे धीरे विद्यालय का शिक्षण कार्य देखते हुए सन 2003 में कक्षा 8 की मान्यता प्राप्त हुई उसके बाद सन 2005 में हाई स्कूल व 2010 में इंटरमीडिएट की मान्यता प्राप्त हुई।
अपनी मेहनत लगन व निष्ठा से इस इंटर कालेज को सन 2016 में महाविद्यालय का दर्जा भी मिल गया अब स्कूल तो अपनी अच्छी कार्यशैली के लिए जाना ही जाता था जिससे पहले ही वर्ष में एस.जी.एस गायत्री महाविद्यालय की सभी सीटें फुल हो गई जिसके चलते यूनिवर्सिटी ने और 140 सीटें बढ़ाई है अब कुल सीटें 560 हुई है।
वैसे एक बात तो है अपनी मेहनत के स्वरूप इस विद्यालय को जो उचाई मिली है वो इस कहावत को दर्शाती है कि (पंखों से कुछ नही होता हौसलों से उड़ान होती है) और शायद यही कारण है कि कोई भी इस विद्यालय का नाम सुन अपने बच्चों को शिक्षा ग्रहण कराने लगता है।