शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी :NOI- ऑल इंडिया प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन(ऐप्जा)
के चेयरमैन रविन्द्र मिश्रा ऐप्जा विगत 17 वर्षों से समस्त जनमानस को उनका हक गारण्टेड दिलवाने के लिये ‘गारण्टेड अधिकार आयोग’ एंव पत्रकारों की कुशलता एंव विकास के लिये ‘मीडिया निर्वाचन क्षेत्र’ का गठन कराने के लिये लोक पंचायत सेमिनार/समारोह, धरना प्रदर्शन, रैली,प्रेस वार्ता, जन चौपाल आदि माध्यम से संघर्ष रत हैं।ऐप्जा के 17 वे स्थापना दिवस पर माननीय चेयरमैन ऐप्जा रविन्द्र मिश्रा जी के नेतृत्व में 17 दिवसीय ऐक्शन रैली का आयोजन कर 17 वे दिन दिल्ली में प्रधानमंत्री जी को ज्ञापन सौपेंगे।
ऐक्सन रैली के दसवें दिन रविवार को चेयरमैन रविन्द्र मिश्रा लाउड स्पीकर युक्त रथ पर सवार होकर अपने काफिले के साथ लखीमपुर, गोला, पलिया की तरफ से आकर निघासन में गिरी पेट्रोल पंप पर स्वागतोपरांत सिंगाही रोड से ऐक्शन रैली का नेतृत्व करते हुए हुए झंडी रोड से चलकर लखीमपुर के लिये प्रस्थान कर गये।ऐप्जा के जोनल कॉर्डिनेटर अनुराग सारथी, गिरीश शुक्ला, शेलेन्द्र जी आदि पदाधिकारी रविन्द्र मिश्रा जी के साथ साथ रहे।
निघासन पहुँचने पर चेयरमैन जी का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत ऐप्जा के तहसील अध्यक्ष सुरजीत सिंह चानी, के के मोर्या, शिव आसरे गुप्ता, मनोज जायसवाल,राकेश मोर्या,दिलीप यादव, जय प्रकाश मिश्रा ,शरद मिश्रा, सुनील मोर्या, आनंद शुक्ला ,रत्तीराम लोधी,नंद किशोर यादव, योगेश दीक्षित,विनोद गुप्ता ,सुरेश राजपूत,रमाकांत दीक्षित, राज गुप्ता, शोयब अंसारी, आकाश गुप्ता,यूसुफ अंसारी,शान महोम्मद,मोबीन,शुभम पटेल,सद्दाम हुसैन, वीरेन्द्र मोर्या,अंकुर रुहेला,सूरज कुशवाहा, श्रवण कुमार सिंह,विकास अग्रवाल ,होलीराम,अनूप तिवारी, शिवा गुप्ता,सुरेंद्र गुप्ता,जसवंत वर्मा,अभिषेक,हैदर अली,जयपाल गुप्ता,नागेश,सतीश गुप्ता, महेश मोर्या, महफूज अली,प्रभांशु गुप्ता,कुमेश विश्वकर्मा,शहंशाह आलम,अनिल यादव, श्यामू कश्यप,सुजात मियाँ, आदि सैकड़ो पत्रकार बंधु शामिल रहे।