28 C
Lucknow
Sunday, October 13, 2024

​ऐश्वर्या ने इन फ्लॉप एक्टरों के साथ दिए थे काफी बोल्ड सीन, अब इन्हे कोई फिल्मे नहीं देता

वैसे तो सभी जानते हैं कि बॉलीवुड में खूबसूरत अभिनेत्रियों की कोई कमी नहीं है. वही अगर हम बात ऐश्वर्या राय की करते हैं तो यह बात सच भी लगती है. खूबसूरती की एक मिसाल कह सकते हैं हम ऐश्वर्या राय को. अपनी खूबसूरती के दम पर उन्होंने बॉलीवुड की कई बड़ी-बड़ी फिल्में अपने नाम कर ली थी. हर डायरेक्टर, हर हीरो इस खूबसूरत अभिनेत्री के साथ काम करने के लिए बेताब रहता है. हर कोई उन्हें अपनी फिल्म में लेना चाहता है क्योंकि सबको पता है कि अगर इनकी खूबसूरती उनकी फिल्म में आ जाए तो फिल्म सफल होगी यह गारंटी है.

Third party image reference
ऐश्वर्या राय ने अपनी फिल्मों की शुरुआत ‘और प्यार हो गया’ से करी थी. इस फिल्म के हीरो थे बॉबी देओल. जहां ऐश्वर्या ने इस फिल्म में अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेरे, वहीं दूसरी और बॉबी देओल को लोगों ने खास पसंद नहीं किया. इस फिल्म के गाने काफी हिट हुए थे. ऐश्वर्या राय के साथ काम करते हुए बॉबी देओल उन दिनों यह सोच रहे थे कि, उनका सपना पूरा हो गया की ऐश्वर्या जैसी खूबसूरत अभिनेत्री के साथ उन्होंने काम किया. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई और आज की तारीख में बॉबी देओल बॉलीवुड से लगभग गायब ही हो चुके हैं.

Third party image reference
ऐश्वर्या राय ने एक मूवी ‘शब्द’ नाम की भी करी थी. शायद आपको इस फिल्म का नाम भी याद नहीं होगा. न जाने ऐश्वर्या राय ने क्या सोचकर ऐसी फिल्म में काम करना पसंद किया क्योंकि इस फिल्म का उस वक्त भी लोगों को पता भी नहीं चला कि, यह फिल्म कब आई और कब चली गई. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय के हीरो थे जायद खान. इस फिल्म में काफी सारे रोमांटिक और बोल्ड सीन भी थे. बावजूद इसके यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई. यह फिल्म 2005 में ऐश्वर्या राय की सबसे बुरी फिल्मों में से एक थी. दूसरी तरफ जायद खान अपने बॉलीवुड करियर में ऐसे हीरो साबित हुए जो हिट कम और फ्लॉप फिल्मों के सफल एक्टर थे. आज जायद खान कहां है और क्या कर रहे हैं किसी को नहीं पता.

Third party image reference
फिल्म ‘माचिस’ से एक हीरो ने बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा लिया था. उस हीरो को देख कर लोगों के मन में यह विश्वास हो गया था कि यह हीरो आने वाले वक्त का एक सितारा है. इस हीरो का नाम था चंद्रचूर सिंह. फिल्म ‘माचिस’ के बाद चंद्रचूड़ ने ‘तेरे मेरे सपने’ फिल्म करी थी. यह फिल्म ठीक-ठाक रही थी, जिसके बाद उन्हें फिल्मों में रोल मिलते ही रहे. चंद्रचूड़ सिंह का सितारा उस दिन बुलंद हुआ जिस दिन उन्हें ऐश्वर्या राय के हीरो की रूप में ‘जोश’ नाम की फिल्म मिली. चंद्रचूर के लिए यह किसी सपने का सच होना जैसे साबित हुआ क्योंकि, उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि ऐश्वर्या राय जैसी खूबसूरत अभिनेत्री उनके साथ काम करेगी. इस फिल्म में सबस कमाल की बात यह थी कि, इस फिल्म में शाहरुख खान भी थे और वह ऐश्वर्या राय के भाई बने थे और चंद्रचूड़ सिंह ऐश्वर्या राय के प्रेमी. चंद्रचूड़ सिंह इस फिल्म के बाद से धीरे-धीरे करके बॉलीवुड से दूर होते चले गए और आज कहां हैं शायद ही किसी को पता होगा.

Third party image reference
विवेक ओबरॉय का नाम लेते ही सलमान खान और विवेक के बीच की दुश्मनी दिमाग में घूम जाती है. ऐश्वर्या राय ने जब विवेक ओबरॉय के साथ फिल्म ‘क्यों हो गया ना’ करी थी तो हर कोई जानता है कि इस फिल्म के बाद विवेक और ऐश्वर्या काफी नजदीक आ गए थे. नतीजा यह हुआ कि विवेक और सलमान खान के बीच ठन गई थी. ऐश्वर्या राय ने सलमान खान को ना करके विवेक से अपनी दोस्ती बरकरार रखी. इन दोनों की फिल्म क्यों हो गया ना बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई लेकिन यह दोनों शादी का मन बना चुके थे. विवेक ओबरॉय इस फिल्म के बाद काफी फिल्मों में नजर तो आए लेकिन वो स्टारडम कभी नहीं पा सके जिसके वह हकदार थे.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें