28 C
Lucknow
Friday, December 13, 2024

​ऑटो एक्सपो पहुंचीं तापसी पन्नू, सेफ्टी को लेकर कहीं ये बातें, जानिए

New Delhi:  जुड़वां-2, बेबी, नाम शबाना और पिंक जैसी फिल्मों से कम समय में ही बड़ा नाम कमाया है, तापसी पन्नू ने। कम लोग ही जानते हैं कि वो एक बेहतरीन बाइक राइडर भी हैं।
दरअसल, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स के साथ वे पिछले तीन साल से ब्रांड अंबेसडर के तौर पर जुड़ी हुई हैं।ऑटो एक्सपो में आई तापसी पन्नू ने कहा कि टूव्हीलर ड्राइविंग में सुरक्षा को वो बेहद तवज्जो देती हैं। यही वजह है कि वो अब होंडा के ‘हेलमेट ऑन लाइफ ऑन’ अभियान को आगे बढ़ा रही हैं।

तापसी ने कहा कि ये रिलेशनशिप पहले कॉमर्शियल इस तरह से थी कि मैंने एक्टिवा खरीदने के लिए पैसे दिये थे। फिर इमोशनल कुछ इस तरह हो गया कि मैं अपने कॉलेज टाइम में और मॉडलिंग के वक्त आने जाने में एक्टिवा इस्तेमाल करने लगी।

तापसी ने कहा कि अब मैं ब्रांड एंबेसडर बन गई हूं तो ये रिश्ता फिर कॉमर्शियल हो जाता है। लेकिन अब तीन साल हो चुके हैं इसलिए अब ये बांडिंग और ज्यादा मजबूत होती जा रही है जो अक्सर इसे इमोशनल बना देती है। होंडा के एक्टिवा का जिस तरह ट्रांसफॉर्मेशन हुआ है उसके साथ मैं खुद अपने कैरियर को भी जोड़कर देख सकती हूं।

साथ ही तापसी ने ये भी कहा कि दिल्ली ही नहीं, किसी भी शहर में टूव्हीलर ड्राइविंग को उतना सुरक्षित नहीं माना जाता। पर अब ज्यादातर शहरों में सड़कें काफी अच्छी हो गई हैं। इसलिए इन शहरों में टूव्हीलर चलाने का रोमांच भी बढ़ जाता है। लेकिन यह समझ नहीं आता कि एक मिनट के थ्रिल के लिए आप अपनी जिंदगी कैसे दांव पर लगा सकते हैं।
प्लेटफॉर्म पर गूंजती इस आवाज को सुनकर हर यात्री हो जाता है सतर्क, क्या आपने कभी किया है गौर..

तापसी ने कहा कि वे लोग यह जरा भी सोचते कि उनकी ऐसी हरकतें उनके घरवालों को हमेशा डराती हैं। इस बात को सभी युवाओं को समझना होगा। इसके लिए सुरक्षा उपाय भी हैं। मैं खुद भी एक वक्त में टूव्हीलर ड्राइव में थ्रिल महसूस करती थी। लेकिन एक हेलमेट लगा लेने से थ्रिल कम नहीं हो जाती।
अब तो इतनी वैरायटी के हेलमेट बाजार में हैं कि आप अपनी पसंद से इन्हें चुन सकते हैं। लेकिन मैं इतना जरूर कहूंगी कि अपनी और अपने परिवार की जिंदगी को दांव पर लगाकर उस थ्रिल का मजा लेने के बारे में सोचना भी नहीं चाहिए।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें