28 C
Lucknow
Thursday, February 20, 2025

​ऑपरेशन अर्जुन से घबराया पाक, बोला रोक दो फायरिंग


नई दिल्ली.श्रीनगर. पाकिस्तान सेना ने भारत की जवाबी कार्रवाई घबराते हुए सीजफायर की अपील की है। दरअसल पिछले माह हमारे जवानों को मारने, गांवों को नुकसान पहुंचाने के लिए पाकिस्तान ने स्नाइपर्स का इस्तेमाल शुरू किया। इसके जवाब ने भारतीय सेना ने ऑपरेशन अर्जुन शुरू किया। इसके तहत की गई जवाबी कार्रवाई से घबराकर पाकिस्तान ने युद्ध विराम की अपील की है। 

हमारी सेना ने भारतीय सेना ने रियाटर पाक सेना एवं आईएसआई के अफसरों और पाकिस्तानी रेंजर्स के घरों और खेतों को खास तौर पर निशाना बनाया। यह वह लोग थे घुसपैठ में तो मदद कर ही रहे थे, साथ ही आतंकियों की रणनीति बनाने में मदद भी कर रहे थे। बीएसएफ की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान रेंजर्स के पंजाब डीजी मेजर जनरल अजगर नवीद हायात खान ने बीएसएफ डायरेक्टर केके शर्मा से इस हफ्ते दो बार फायरिंग रोकने का निवेदन किया है। दअरसल बीएसएफ डायरेक्टर पाकिस्तान को कड़ा जवाब दे रहे थे, क्योंकि पाकिस्तान बेवजह ही फायरिंग कर रहा था।

22 और 25 सितंबर को किया फोन 

केके शर्मा को पाकिस्तान की तरफ से पहला फोन 22 सितंबर और दूसरा 25 सितंबर को किया गया था, जिसमें अपील की गई थी कि वे फायरिंग रोक दें। भारत की ओर से केके शर्मा ने पाकिस्तान रेंजर्स के डीजी खान का कड़ा जवाब दिया कि उन्होंने बताया कि उनके जूनियर 12वीं चेनाब रेंजर्स कर्नल इरफान का व्यवहार उकसाने वाला है। इससे दोनों ओर से फायरिंग का खतरा बढ़ा है।

अब तक मार गिराए पाक के 7 सैनिक 

ऑपरेशन अर्जुन के तहत बीएसएफ छोटे, मध्यम और एरिया हथियारों का उपयोग करती है। इन हथियारों के उपयोग से पाकिस्तान को खासा नुकसान हुआ है। अब तक पाकिस्तान रेंजर्स के सात सैनिक और 11 नागरिक मारे गए हैं। लंबी दूरी के 81 एमएम हथियारों के उपयोग से पाक सेना और रेंजर्स के कई आउट पोस्ट बर्बाद हो चुके हैं। ऑपरेशन अर्जुन पिछले साल तीन महीने तक चले ऑपरेशन रुस्तम की तर्ज पर तैयार किया गया है सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाक सेना की गोलाबारी का जवाब देने के लिए यह ऑपरेशन शुरू किया गया था। बीएसएफ के जवाब के कारण पाक रेंजर्स को सफेद झंडा दिखाने पर मजबूर होना पड़ा था। इसके बाद फिर से पाकिस्तान ने पिछले दिनों अकारण फायरिंग शुरू कर दी थी। इसके जवाब में भारत ने ऑपरेशन अर्जुन शुरू किया जिसकी सफलता है कि पाक भारत से कह रहा है कि वह फायरिंग रोक दे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें