भारत में बनी मेट्रो ट्रेन अब सिडनी में दौड़ेगी. पहली ट्रेन सिडनी पहुंच चुकी है. सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार ये ट्रेन सिडनी के उत्तर पश्चिम मेट्रो रेलवे लाइन पर चलाने के लिए मंगाई गई है.
ये मेट्रो कोच तमिलनाडु-आंध्र प्रदेश के बॉर्डर पर स्थित श्री सिटी में आल्सटम कंपनी द्वारा बनाया जा रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया के परिवहन मंत्री एंड्र्यू कॉन्सटैंस ने कहा कि 2019 में लाइन खुलने के बाद उत्तर पश्चिम सिडनी में रहने वाले लोगों को पीक टाइम में हर चार मिनट पर ट्रेन मिलेगी.
6 कोचों वाली कुल 22 ट्रेनें भारत सिडनी भेजेगा. इसके मैनेजमेंट, डिज़ाइन और सप्लाई व टेस्टिंग की ज़िम्मेदारी भी आल्सटम कंपनी के पास है.