सीतापुर,अनूप पाण्डेय:NOI।तीन मासूमों की नहर में डूबने से दिल दहला देने वाली हुई मौत से पत्थर दिल वालों का भी कलेजा कांप उठा।लेकिन सीतापुर जनपद के हरगांव थाने के थानाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह का इस मौके पर अचानक माडलिंग प्रेम जाग गया और अपनी संवेदनहीनता जाहिर करते हुए नहर के पास खड़े होकर अलग अलग एंगल से पेट अंदर करके मुस्कुराते हुए कई पोज खिंचवाये।और कहा पत्रकार मेरी फोटो नहीं खींचते कोई बात नहीं मै खुद खिंचवा लूंगा।एस.ओ.के इस कृत्य की चर्चा नगर में हर एक की जुबान पर है।
सीतापुर ,हरगांव कस्बे में स्थित खैराबाद रजबहा नहर में तीन बच्चों के गिर जाने व एक बच्ची के डूब जाने की जानकारी मिली
जानकारी के अनुसार ग्राम टेड ई पुरवा जंहगीराबाद बिसवांसे नगर पंचायत हरगांव के वार्ड दीपपुर अपने ननिहाल में आयी अलकमा उम्र 6 वर्ष पुत्री नफीस, वार्ड दीपपुर निवासी शहरूख उम्र 6 वर्ष, अफजल. पुत्र असलम खेलते-खेलते बिड़ला मंदिर के सामने उफनाती नहर में गिर गये ।घटना स्थल से लगभग500 मीटर दूर बीरबाबा के सामने अलकमा का शव उतराता हुआ मिला ।
परिजन व नगर वासी घटना स्थल से दूर-दूर तक नहर में शहरूख व अफजल को ढूंढने का प्रयास कर रहें हैं । गायब दोनों बच्चों का कोई अता-पता नहीं चल सका है । हृदय विदारक घटना से परिजनों में शोक व्याप्त है ।