28 C
Lucknow
Thursday, September 12, 2024

​और मातम में बदल गई ईद की खुशियां

ईद की तैयारी में पेंटर का पूरा परिवार मगन था। पर किसे मालूम की यह खुशियां मातम में बदलने वाली हैं। घर का कमाऊंपूत होने के नाते वह रविवार को भी मजदूरी करने निकला था, पर नियत को तो कुछ और ही मंजूर था और हादसे ने उसकी जान ले ली।

रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के चईयापुर के रहने वाले 22 वर्षीय सलमान खां पुत्र अजमेर खां पेंटिंग का कार्य करते थे। वह अपने परिवार के साथ देसही देवरिया में किराए के मकान में रहते थे। रोज की तरह रविवार की सुबह सलमान बाइक से पेंटिंग करने जा रहे थे। अभी वह देवरिया-देसही मार्ग पर पाटवा बसंतपुर चौराहे के समीप पहुंचे थे कि अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। इस हादसे में घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पेंटर की मौत की खबर से घर में मातम छा गया। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पत्नी गुड़िया की करुण क्रंदन से लोगों का कलेजा हाथ में आ जा रहा था।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें