वनडे सीरीज में कंगारुओं को 4-1 से रौंदने वाली टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं और अब उसकी निगाहें टी20 फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले 6 मैचों से चल रहे अपनी जीत के सिलसिले को बरकरार रखने पर होगी।
3 मैचों की इस टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज शाम 7 बजे से भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के गृह नगर रांची के जेएससीए के मैदान पर खेला जाएगा। ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ी इस मैच को जीतने के लिए पूरा जोर लगाएंगे, जिससे वो धोनी को उनके होम ग्राउंड पर जीत का तोहफा दे सकें।
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार सातवीं जीत दर्ज करना चाहेगी, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले पांच साल से भारत के खिलाफ टी-20 में चल रही हार के सिलसिले पर रोक लगाना चाहेगी।
मैच में बारिश का साया-
रांची में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान बारिश की संभावना व्यक्त की है। शुक्रवार को भी रांची में जोरदार बारिश हुई। बारिश के कारण टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन रद्द हो गया और उन्हें इंडोर स्टेडियम में प्रैक्टिस करनी पड़ी।
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण रांची समेत पूरे राज्य में 7 अक्तूबर से 10 अक्तूबर तक बारिश होने की संभावना है।
टी20 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया-
टी20 फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का रिकॉर्ड बहुत शानदार है। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच अब तक 13 टी20 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 9 मैचों में भारतीय टीम ने बाजी मारी है, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 4 मैच ही जीते है। आखिरी बार दोनों टीमें वर्ल्ड टी-20 2016 में आमने-सामने हुई थी। मोहाली में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने कोहली के नाबाद 82 रनों की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
पिच का मिजाज-
रांची के जेएससीए स्टेडियम की पिच आमतौर पर धीमी होती है और यहां स्पिनरों का बोलबाला रहने की उम्मीद है। इसके साथ ही मैच लो स्कोरिंग भी हो सकता है। पिछले साल इसी मैदान पर खेले गए वनडे में न्यूजीलैंड यहां 241 के लक्ष्य को बचाने में भी कामयाब रही थी।
टीम इंडिया-
भारतीय टीम में आशीष नेहरा, दिनेश कार्तिक और शिखर धवन की वापसी हुई है। इन तीनों खिलाड़ियों की मौजूदगी में भारत अपने विपक्षी टीम के सामने और मजूबती के साथ उतरेगा। वनडे सीरीज में हार्दिक पंड्या, चाइनामैन कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने ऑस्ट्रेलिया को पूरी सीरीज में परेशान किया था।
भारत के लिए 38 साल के नेहरा का टीम में वापसी करना अहम साबित होगा। नेहरा, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की तिगड़ी भारत को तेज गेंदबाजी में अच्छे विकल्प मुहैया कराएगी। स्पिन डिपार्टमेंट में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को वनडे के बाद टी-20 टीम से भी बाहर रखा गया है क्योंकि कलाई के स्पिनरों कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने उनकी कमी महसूस नहीं होने दी। उनका साथ देने के लिए अक्षर पटेल भी टीम में हैं।
ऑस्ट्रेलिया-
ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में मिली हार को भुला कर नए आत्मविश्वास के साथ इस सीरीज में उतरना होगा। टीम की सबसे बड़ी कमजोरी डेविड वॉर्नर, एरॉन फिंच और कप्तान स्टीव स्मिथ के ऊपर निर्भरता है। वनडे सीरीज में भी यही देखने को मिला था, मगर टी-20 छोटा प्रारूप है और यहां कोई भी बल्लेबाज खतरनाक साबित हो सकता है।
ऑस्ट्रेलिया के पास ग्लेन मैक्सवेल जैसा टी-20 विशेषज्ञ है। वहीं टी-20 में ट्रेविस हेड भी सफल रहे हैं। टी-20 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडोर्फ को शामिल किया है। वहीं विकेटकीपर-बल्लेबाज टिम पेन की वापसी हुई है। मोइजेज हेनरिक्स और डेन क्रिस्टियन जैसे टी-20 विशेषज्ञों से ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूत दिख रही है।
दोनों टीमें–
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा और अक्षर पटेल
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर (कप्तान) ,जेसन बेहरेनडोर्फ, डेन क्रिस्टियन, नाथन कुल्टर नाइल, पैट कमिंस, एरॉन फिंच, ट्रेविस हेड, मोइजेस हेनरिक्स, ग्लेन मैक्सवेल, टिम पेन (विकेटकीपर), केन रिचर्डसन, एडम जाम्पा