28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

​कंडेक्टर व् ड्राइवर की लापरवाही से बस से  बच्चा हुआ घायल  !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय ,नितेश बाजपेयी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के

थाना रेउसा के ग्राम खरौहा निवासी राहुल5वर्ष पुत्र अमरनाथ अपनी मां के साथ थाना थान गांव के ग्राम डेलिया निवासी ननिहाल मोतीलाल के यहाँ शानिवार को दसहरा मेला देखने गया था।रविवार को नानी के घर से वापस मां के साथ रेउसा से तंबौर जाने वाली प्राइवेट बस पर सवार होकर अपने घर जा रहा था।अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने पर खरौहा कुटी पर उतरते समय मासूम राहुल बस की पहिये के नीचे आ गया।जिससे राहुल गम्भीर रूप से घायल हो गया।घायल मासूम को बस कंडक्टर द्वारा रेउसा अस्पताल लाया गया।जंहा पर डाक्टरो ने मासूम बच्चे की हालत गम्भीर देखते हुये बाहर लेजाने की सलाह देते हुये रिफर कर दिया गया।साथ मे राहुल की माँ रो रो कर आरोप लगा रही थी।कि बस का कन्डेक्टर ने पीछे से धक्का देकर जल्दी उतरने का दबाव बना रहा था। जल्दबाजी दिखाते हुये उतरते समय पीछे से धक्का देने से राहुल जख्मी हुआ है।अगर बस के चालक/परिचालक जल्दबाजी उतरते समय न करते।और चालक गाड़ी न बढ़ाता मेरा बेटा घायल न होता।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें