28 C
Lucknow
Tuesday, January 21, 2025

​कंवल तनुज तो घटिया मानसिकता के साथ साथ मानसिक बीमार भी निकले…

लखनऊ, दीपक ठाकुर। नाम सुनकर शायद आप ना समझ सके कि हम किसको इतना सम्मान दे रहे हैं पर जब आगे आप पूरी बात पढ़ेंगे तो आपको समझ आ जायेगा कि ये वाकई इसी तम्बके के हक़दार हैं।कंवल तनुज साहब जिला अधिकारी हैं बिहार के औरंगाबाद के।

डीएम साहब औरंगाबाद में वहां की जनता को शौचालय का महत्व समझा रहे थे साथ ही सबसे इसको बनवाने की भी बात कह रहे थे क्योंकि सरकार के मिशन का ये एक महत्वपूर्ण हिस्सा है तो डीएम साहब ने सबसे कहा कि 12 हज़ार रुपये ही लगेंगे बनवा लो शौचालय तो वहां मौजूद लोगों में से किसी ने कहा कि साहब हम गरीब आदमी इतना पैसा कहां से लाएंगे फिर क्या था इन साहब ने सीधे कह दिया अपनी बीवी बेच दो और शौचालय बनवा दो।

आज सुबह से तमाम टीवी चैनल इसी बयान को दिखा कर डीएम साहब की घोर निंदा कर रहे हैं एक चैनल पर ये साहब अपना पक्ष रखने आये तो सही पर खुद के बयान को सही ठहराते हुए फोन काट गए और उल्टा इल्ज़ाम मीडिया पर लगा गए कि आपकी मानसिकता ही गलत है मैंने कोई गलत बात नही की।

कमाल है डीएम साहब सारा देश आपके बयान को सुन रहा है आप डीएम हैं सौम्यता से आपको लोगो की समस्या सुन्नी चाहिए थी पर वीडियो में तो आप खासे नाराज दिख रहे थे किसलिए क्या इस लिए क्योंकि आप केंद्र सरकार के मिशन को अपने जिले में सार्थक नही कर पाए अरे साहब आपको तो वहां के गरीबों की आवाज़ केंद्र तक पहुंचनी चाहिए थी कि वहां के लोग क्या कह रहे हैं ना कि उनको बीवी बेचने की नसीहत देने की।

आपके हिसाब से तो लगता है कि घर की इज़्ज़त सरकार के मिशन से ज़्यादा बड़ी है माना कि आप सरकारी नुमाइंदे हैं सरकार आपको मोटी रकम देती है पर वो रकम जनता की सेवा के बदले दी जाती है ना के उनकी गरीबी का मज़ाक बनाने के बदले।

खैर टीवी चैनल पर तो आप अपने बयान पर डटे रहे अपने तर्कों के साथ पर क्या आपको वाकई लगता है कि आपके तर्क सही थे बीवी बेच के शोचालय बनाने का तर्क मेरी समझ तो नही आता उम्मीद है आप अपने इस बयान पर शर्मिंदा होंगे और देश की जनता से ना सही पर अपने जिले के उन गरीब लोगों से ज़रूर माफ़ी मांगेंगे जिनका आपने अपमान किया है ऐसा करना आपके पद की गरिमा को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें