शरद मिश्रा”शरद”
गौरीफंटा खीरी:NOI– कई देशों कि मोटरसाइकिल से भारत की धरती नापने निकला फ्रांस का नागरिक गत दिवस नेपाल होते हुए गौरीफंटा बॉर्डर पहुंचा फ़ोन्टेन्ट एलबट नामक 35 वर्षीय फ़्रांस नागरिक अपनी विदेशी 1000 हंड्रेड मोटर साइकिल से चार महीने के अंदर फ़्रांस से चल कर इटली, सेलिबिनिया, कोअथिया, मेसनिया, मरतनेगो, अलबनिया, गीस, तुर्की, ईरान, बेजान, कजाकिस्तान, नबीकुतान, किगिस्तान, चाइना, पाकिस्तान, भारत, नेपाल, होकर मलेसिया, इंडोनेशिया, तिमोर, ऑस्ट्रेलिया होकर अगले माह फ़्रांस पहुंचेगा। भारत, अमृतसर, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, जयपुर, पुस्कर, आगरा होते हुए गौरीफंटा पहुंच है। जिसे देखने के लिए बॉर्डर पर लोगो कि भीड़ एकत्र हो गई।