28 C
Lucknow
Sunday, October 13, 2024

​कक्षा-कक्ष की पट्टी टूटी, मचा हड़कंप

लालसोट. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कल्लावास में शुक्रवार दोपहर को एक कक्षा कक्ष में लगे लेंटर को मजबूती देने के लिए लगी पट्टी टूटकर गिर गई। इससे विद्यालय प्रशासन में हड़कम्प मच गया। गनीमत यह रही कि इस दौरान कक्ष में कोई विद्यार्थी मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। जानकारी के अनुसार विद्यालय मेंं मध्यान्तर चल रहा था कि इसी दौरान एक कक्षा कक्ष में लेंटर को मजबूती देने के लिए दीवार पर लगी खड़ी पट्टी टूट कर जमीन पर गिर पड़ी।
मध्यांतर होने के कारण विद्यार्थी कक्ष में मौजूद नही थे। घटना की जानकारी मिलने पर धर्मेन्द्र शर्मा, कमलेश मीना, रमेश मीना, लालाराम, रामनारायण एवं सीताराम पटेल समेत कई ग्रामीण विद्यालय पहुंचे। इस मामले में प्रधानाचाार्य नंदकिशोर बैरवा ने बताया कि घटना के बाद कक्ष पर ताला लगा दिया है, मरम्मत कार्य एवं विशेषज्ञ अधिकारियों की राय के बाद ही इस कक्ष को कार्य में लिया जाएगा।(नि.प्र.)

विद्यालय से दो सिलेण्डर पार
बांदीकुई. बसवा थानान्तर्गत ग्राम पंचायत गुल्लाना के महादेवपुरा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय का शुक्रवार रात चोर ताला तोड़कर सिलेण्डर एवं अन्य सामान ले गए। घटना का पता शनिवार सुबह शिक्षकों के विद्यालय पहुंचने पर रसोई का ताला टूटा दिखाई देने पर लगा। चोरों ने रसोई कक्ष के कुंदों को आरी से काटकर घटना को अंजाम दिया। चोर काटे गए कुंदे को भी साथ ले गए। सूचना पर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना का जायजा लिया।

प्रधानाध्यापक ने बताया कि चोर विद्यालय से दो सिलेण्डर, रेगूलेेटर एवं कूकर चोरी कर ले गए। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी 30 नवम्बर 2017 को चोर इसी विद्यालय में चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं, लेकिन पुलिस की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। (नि.सं.)

मदिरा की दुकान के टूटे ताले
सैंथल. तीतरवाड़ा गांव में शुक्रवार रात चोर मदिरा की दुकान के ताले तोड़कर हजारों रुपए की शराब पार कर ले गए। सूचना पर पहुंचे पुलिस सीओ जीवप्रकाश जोशी व थानाधिकारी अजीत सिंह ने दुकान का मौका-मुआयना कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। सेल्समैन ने थाने में मामला दर्ज कराया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें