28 C
Lucknow
Tuesday, December 3, 2024

​कच्ची दीवार गिरने से घर के मुखीया की मौत

शरद मिश्रा”शरद”

सिकन्द्राबाद खीरी:NOI- ग्राम आहिरी पोस्ट रायपुर घुन्सी चौकी सिकान्द्राबाद जानकारी के अनुसार ग्राम अहिरी निवासी मुन्ना खां रात में बरसात होने की वजह से अपने घर की कच्ची दीवार पर पड़े छप्पर के निचे अपने दो बेटो के साथ लेटे थे कि रात मेअचानक दीवार गिर गई जिसके नीचे मुन्ना खां 35 वर्ष व पुत्र हसीबुल्ला खां 13 वर्ष व कमरान खां 6 वर्ष दब गये काफी शोर होन पे गांव के लोगो ने छप्पर व मिट्टी हटाने के बाद निकाला तब तक मुन्ना खां की मौत हो चुकी थी हसीबुल्ला व कमरान खां की हालात गम्भीर है। सुबह मौके पर पहुँचे एसओ संजय सिंह। जानकारी के अनुसार वह काफी गरीब है। उसके 5 लडके व एक लड़की है बड़ा लडका 13 वर्ष का औऱ बाकी सब छोटे -छोटे है। मेहनत और मजदूरी से अपने परिवार का पालन पोषण करता था आज कल इधर चोरों की संख्या अधिक होने के कारण मुन्ना भाई अपने घर के बाहर कच्ची दीवार पार एक छप्पर डाल रखे थे। जिस में अपने जानवरों की सुरक्षा के लिए लडकों के साथ लेटे थे अचानक मुन्ना खां के परिवार पर इस तरह बारिश होने पर कहर टूट पड़ा और दीवार भरभराकर गिर गयी अब इनके परिवार के पास पालन पोषण का कोई जरिया नही है केवल मजदूरी का एक सहारा था। उसे भी भगवान् ने छीन लिया। जिससे परिवार वालो पर मानो दुखो का पहाड़ टूट पड़ा हो।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें